Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

ऑपरेशन पुनर्मिलन के तहत दो बच्चियों को परिजनों से मिलाया

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन पुनर्मिलन के तहत गड़वार थाना पुलिस ने विद्यालय से लापता दो बच्चियों को उनके परिजनों से मिलाया।

मंगलवार को दोपहर में थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव की निवासिनी सुनीता प्रजापति पत्नी उमेश प्रजापति ने थाने जाकर सूचित किया कि उनकी ग्यारह वर्षीय पुत्री रिया तथा कंचन पत्नी सुभाष राम की 12 वर्षीय पुत्री रानी घर से पीपरसंडा स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने हेतु गई थीं, लेकिन विद्यालय से वापस नहीं आईं। इस सूचना पर लापता दोनों बच्चियों की बरामदगी व खोजबीन के लिए प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने दो पुलिस टीमों का गठन करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया। देर शाम को थाना सुखपुरा से सूचना मिली कि दोनों बच्चियां थाना क्षेत्र सुखपुरा में भटकती हुई मिली हैं।

इस सूचना से बच्चियों के परिजनों को अवगत कराते हुए बच्चियों को थाने लाकर उनके परिजनों को नियमानुसार सुपुर्द कर दिया गया। गड़वार पुलिस की इस ततपरता पूर्वक की गई इस  कृत कार्यवाई से समाजसेवी गण व दोनों लापता बच्चियों के स्वजन प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस व सरकार का आभार प्रकट किए।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking