
-सराहनीय नेक कार्य
-लावारिस पड़ी नवजात शिशु को तत्काल मौके पर पहुंच पियावाया दूध


शशिकांत ओझा
बलिया : पुलिस वैसे तो है ही पब्लिक की सुरक्षा के लिए पर वह समाज का प्रिय शायद ही बन पाती है। पुलिस ने कार्यों की अक्सर उपेक्षा ही होती है पर कभी कभी पुलिस के कृत्य लोगों के दिल दिमाग अंकित हो जाते हैं। उसकी प्रशंसा होने लगती है। चितबड़ागांव पुलिस का गुरु पूर्णिमा के दिन एक ऐसा ही सुअवसर मिला। पुलिस के इस कृत्य की भी सर्वत्र सराहना हुई।

थाना चितबड़ागांव पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि नरही-कारो मार्ग पर पुलिया के पास एक नवजात शिशु (लड़की) लावारिस पड़ी है। इस सूचना पर तत्परता दिखाते हुए प्रभारी निरीक्षक चितबड़ागांव राम सजन नागर मय फोर्स तत्काल मौके पर पहुंच कर सड़क पर पड़ी (बच्ची) नवाजात शिशु उठाकर गोद में लेकर थाना क्षेत्र चितबड़ागांव की रहने वाली सुखिया देवी पत्नी भगवान राजभर निवासी वसुदेवा थाना चितबड़ागांव को सुपुर्द किया। बच्चों वाला दूध मंगवा कर पिलवाया। बच्ची बिलकुल ठीक है इसके साथ ही उक्त के सम्बन्ध में सीडब्ल्यूसी को सूचना दे दी। अग्रिम कार्यवाही उनके द्वारा की जाएगी। थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र के नागरिकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस बच्ची की जान बचाने में आप सभी का भी बहुत बड़ा योगदान है।

यदि समय से सूचना नही मिलती तो बच्ची के साथ कुछ भी हो सकता था। सभी से निवेदन किया कि कई बार देखा जाता है कि सड़क पर एक्सीडेन्ट या कोई दुर्घटना हो जाती है, यदि सूचना समय से मिल जाए तो घायलो का समय से इलाज/उपचार करवा कर उनकी जान बचाई जा सकती है। भविष्य में ऐसी कोई बात हो तो तत्काल 112 पर कॉल करके सूचना दें। अथवा थाना स्थानीय के सीयूजी नंबर पर भी सूचना दें। थाना चितबड़ागांव पुलिस के कार्यों की स्थानीय लोगों द्वारा प्रशंसा की गई।