Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

कोतवाली पुलिस ने तीन को 10 किलो गांजा के साथ दबोचा

-पुलिस को सफलता

-अभियुकों के पास मिला एक अदथ अवैध तमंचा और कारतूस भी

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण, संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तीन को 10 किलो अवैध गांजा के साथ दबोचा। अभियुक्तों के पास अवैध तमंचा और कारतूस भी मिला।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय सिंह मय फोर्स  मिढ्ढी चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग में थे कि टीडी कालेज चौराहे कि तरफ से एक चार पहिया गाडी तेज रफ्तार से आती हुई दिखायी दी। पास आने पर टार्च की रोशनी व हाथ के ईशारे से रुकने का इशारा किया गया तो गाडी चालक गाडी को धीरे किया और एकाएक पुलिस टीम को देखकर तेज रफ्तार से वाहन को काजीपुरा रेलवे क्रासिंग की तरफ लेकर भागने लगा।

पुलिस को संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा उस गाडी का पीछा करते हुए चौकी प्रभारी आक्डेनगंजको सूचित करते हुए घेरबन्दी कर काजीपुरा रेलवे क्रासिंग के पास 03 व्यक्तियो को गाड़ी टाटा नैक्सान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्तियों का नाम व पता रंजीत कुंवर पुत्र मुंशी कुंवर निवासी भटवलिया थाना रेवती, आनन्द कुमार पाण्डेय पुत्र सन्तोष पाण्डेय निवासी दुबहड थाना दुबहड व धीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी भाखर थाना रेवती बताया गया।

तलाशी में आनन्द कुमार पाण्डेय के कब्जे से एक तमंचा और  जिंदा कारतूस बरामद हुआ। टाटा नैक्सान वाहन की चेकिंग करने पर गाड़ी से कुल 10 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सिपुर्द किया गया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking