Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जनमानस को भयभीत कर बल प्रयोग करके छिनैती करने वाले चार मनबढ़ गिरफ्तार

-दोकटी पुलिस को सफलता

-अभियुक्तों के कब्जे से दो बाइक, तमंचा कारतूस और मोबाइल हुआ बरामद

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को दोकटी पुलिस को ठीकठाक उपलब्धि मिली। पुलिस ने जनमानस को भयभीत कर छिनैती करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

थानाध्यक्ष दोकटी वंश बहादुर सिंह ने थाने में दर्ज शिकायत की जांच करते हुए अभियुक्त अनिल कुमार यादव पुत्र सुरेन्दर यादव निवासी मिसिर के मठिया थाना बैरिया, अंकुश कुमार यादव पुत्र धनजी यादव निवासी मिसिर के मठिया थाना बैरिया, वैभव वर्मा पुत्र देव नाथ वर्मा निवासी मिर्जापुर (पूरब टोला) थाना बैरिया तथा मोहित कुमार चौहान पुत्र अर्जुन चौहान निवासी बिबि का टोला थाना बैरिया को भगवानपुर के पास से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक मोबाइल, दो मोटरसाइकिल, एक तमंचा कारतूस, एक नकली पिस्टल भी बरामद हुई। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय के सिपुर्द कर दिया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking