Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

चितबड़ागांव पुलिस ने आठ बिहारी शराब तस्करों को छह लाख की शराब संग दबोचा

-मिली बड़ी सफलता

-एसओजी की टीम की भी अहम भूमिका, मिली शराब और गाड़ियों की कीमत 30 लाख

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया :  अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बलिया पुलिस के अभियान के क्रम में सोमवार को चितबड़ागांव पुलिस के हत्थे एक बड़ी सफलता हाथ लगी। एसओ शजी की भी इसमें अहम भूमिका रही। पुलिस ने आठ शराब तस्करों को तीन वाहन के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ी गई शराब छह लाख रुपये की है।

थाना प्रभारी चितबड़ागांव राम सजन नागर मय हमराह एसओजी प्रभारी के साथ मिली सूचना के आधार पर नरहीं मोड़ तिराहे के आगे रामपुर चिट के पास गाड़ियों को पकड़ ही लिया। कब्जे में तीन चारपहिया वाहन दो पिकप व एक स्कार्पियों सहित कुल आठ शराब तस्कर आए। शराब तस्कर गाड़ियों में छिपाकर के 4176 अदद पाउच फ्रुटी, 144 अदद पाउच विभिन्न ब्राडों के शराब रखे थे। शराब की कीमत लगभग छह लाख रुपये है। चितबड़ागांव पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्तों को न्यायालय के सिपुर्द कर दिया।

पिकप व स्कार्पियो के अंदर थी शराब

शराब तस्करों ने बड़ी ही चालाकी से गाड़ियों में कैविटी बनाकर शराब छुपाई गई थी। स्कार्पियों के अंदरूनी दरवाजे, और आगे व  पिछली सीट के नीचे संदूकनुमा बॉक्स में शराब छुपाई गई थी।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण

-अनीश कुमार ठाकुर पुत्र सुरेश ठाकुर निवासी सिमरी दुद्धी पट्टी थाना सिमरी जिला बक्सर

-राहुल कुमार पुत्र स्व0 दिलीप प्रसाद निवासी आकाशी थाना अगरेरे जिला रोहतास

-मनतोष कुमार पुत्र सुनील राम निवासी सिमरी रामा पट्टी थाना सिमरी जिला बक्सर

-रीकेश कुमार सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह निवासी दुल्लह पुर थाना सिमरी जिला बक्सर

-प्रमोद कुमार पुत्र विजय प्रसाद निवासी दवनपुरा थाना सिमरी जिला बक्सर

-अतुल कुमार पुत्र कमलेश प्रसाद निवासी दवनपुरा थाना सिमरी जिला बक्सर

-मुन्ना कुमार पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी भडसरा थाना बिहिया जिला भोजपुर

-बुधन प्रसाद पुत्र कामेश्वर प्रसाद निवासी भडसरा थाना बिहिया जिला भोजपुर

Advertisement
7489697916 for Ad Booking