
-रेवती पुलिस और आबकारी विभाग को सफलता
-शराब लदी पिकप वैन के साथ शराब तस्करों के पास से तमंचा भी बरामद
-रेवती थाना क्षेत्र के नवका गांव तिराहे के पास से हुई यह बड़ी बरामदगी
-पुलिस से बचने के लिए पिकप में चावल व सुतरी के नीचे रखी थी शराब

शशिकांत ओझा
बलिया : स्थानीय पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ संयुक्त आपरेशन में गुरुवार को एक बड़ी सफलता अर्जित की। पुलिस ने 825 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। एक पिकप के साथ तस्करों के पास से पुलिस को तमंचा और कारतूस भी पुलिस को मिला।


पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों और शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रेवती पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ नवका गांव तिराहा के पास से एक पिकप वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब जो रेवती की तरफ से झरकटहा के रास्ते बंधा पकड़ कर श्रीनगर की तरफ तस्करी हेतु जा रहा था पकड़ लिया। कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली पर पिकप से कूद भागने में सफल रहे।

पिकप में चावल और सुतरी की पेटी के नीचे शराब छिपाई गई थी। 95 पेटी में कुल 825 लीटर शराब बरामद हुई जिसकी कीमत छह लाख रुपये है। अभियुक्तों के पास तमंचा कारतूस भी मिला। कड़ाई से पूछताछ किया गया तो चालक रासविहारी व गोलू सिंह उर्फ अमित सिंह द्वारा बताया गया कि इस शराब का गोदाम जो महावीर हास्पिटल के पास काशीपुरा बलिया मे है, वहां से वाहन स्वामी अजय जायसवाल हम लोगो को बुलाकर गोदाम मालिक संगीता देवी पत्नी छित्तेश्वर जायसवाल व छित्तेश्वर जायसवाल पुत्र अज्ञात लोगो द्वारा लदवाकर बिहार बेचने के लिए भेजा गया था कि आप लोगो ने पक़ड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में रास बिहारी पुत्र बालमुनी यादव निवासी आखर थाना दुबहड़, गोलू सिंह उर्फ अमित सिंह पुत्र रामजनम सिंह निवासी बंधुराय का टोला थाना दुबहड़ और मनीष तिवारी पुत्र राजेश तिवारी निवासी देवपुर मठिया थाना रेवती शामिल हैं। फरार अभियुक्तों में दिनेश तिवारी उर्फ बड़क तिवारी पुत्र श्रीरंग तिवारी निवासी देवपुर मठिया थाना रेवती और गोलू सिंह उर्फ पहलवान पुत्र अर्जुन सिंह निवासी झरकटहा थाना रेवती हैं जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायालय के सिपुर्द किया।