अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राज्य

पुलिस के हत्थे चढ़ी हरियाणा निर्मित शराब की बड़ी खेप, हड़कंप

-गड़वार पुलिस को सफलता

-थाने का प्रभार मिलने के बाद प्रभारी संजय शुक्ल के नाम दर्ज हुई बड़ी कामयाबी

ब्रजेश दुबे

गडवार (बलिया) : स्थानीय पुलिस ने हरियाणा निर्मित शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की। 180 पेटी अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 15 लाख को पुलिस ने पिकप गाड़ी के साथ बरामद किया। थाने का प्रभार ग्रहण करने के बाद प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल के नाम यह बड़ी कामयाबी दर्ज हुई है। पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

प्रभारी निरीक्षक गड़वार संजय शुक्ल मंगलवार के दिन चिलकहर स्टेशन रोड से नरांव गांव की तरफ जा रहे थे। इसी बीच शिव मंदिर के पास एक पिकअप गाड़ी खड़ी थी जहां तीन-चार लोग आपस में बात कर रहे थे। पुलिस ने शक के आधार पर रुककर तलाशी लेनी चाहिए। तलाशी के दौरान देखा कि पूरी पिकप गाड़ी शराब से भरी हुई है। पुलिस की सक्रियता देख बाकी लोग तो मौका देख फरार होने में सफल रहे पर चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

गाड़ी में 180 पेटी अंग्रेजी शराब इंपिरियल ब्लू नाम की शराब लगभग 1600 लीटर मिली जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए लगाई गई। पुलिस के हाथ लगी इस सफलता से शराब माफियाओं में हड़कंप की स्थिति मची हुई है।