-गड़वार पुलिस को सफलता
-दो अदद स्कार्पियो और एक स्वीफ्ट कार बरामद करने में भी कामयाब हुई पुलिस
-उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड राज्यों के भिन्न-भिन्न जनपदों से करते थे वाहन चोरी
शशिकांत ओझा
बलिया : पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित/फरारअभियुक्तों/वारण्टियों/अभियुक्तों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में गड़वार पुलिस ने स्वाट टीम के साथ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 25-25 हजार के दो इनामिया शातिरों सहित चार अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। वाहन चोरों के पास दो स्कार्पियो और एक स्वीफ्ट कार भी बरामद हुई है।
थाना गड़वार के प्र0नि0 संजय शुक्ल मय हमराह क्षेत्र में थे कि स्वाट प्रभारी अजय यादव मय फोर्स मौके पर आ गये। आपसी मशविरा चल ही रहा था कि सिंहाचौर चट्टी पर जिगनी स्टेशन मोड़ के पास एक मारूति स्विफ्ट कार के काफी देर से खड़ी होने की सूचना मिली। संदेश यह भी था कि बैठे चारों लोग संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं।
पुलिस ने त्वरित एक्शन लेकृ चारों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मनोहर कुमार उर्फ मोनू शाह पुत्र शत्रुधन प्रसाद निवासी खैरा पोस्ट बैनी थाना ताजपुर जनपद समस्तीपुर बिहार, सुबोध साह उर्फ सुमन उर्फ चपती पुत्र स्व0 राजदेव साह नि0 धर्मागत पुर बथुआ थाना पूसा जिला समस्तीपुर बिहार, अमन कुमार उर्फ लुट्टू पुत्र कुनाल कुमार उर्फ मुन्ना भूमिहार नि0 दिलावरपुर हेमती पोस्ट बीदूपुर थाना बीदूपुर जिला वैशाली बिहार और निखिल मिश्रा पुत्र सुदेश मिश्रा नि0 पहेतिया पो0 धरहरा थाना सदर हाजीपुर जनपद वैशाली बिहार थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास असलहा, कारतूस के साथ एक स्वीफ्ट कार दो स्कार्पियो भी मिला। पुलिस द्वारा गिरफ्तार चार वाहन चोरों में से दो मनोहर और सुबोध पर पुलिस ने 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित किया है। पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायालय के सिपुर्द कर दिया।