Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

नगरा पुलिस व स्वाट टीम के हत्थे लगा 12 कुंतल अवैध पटाखा, एक गिरफ्तार

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया :  थाना नगरा और स्वाट टीम को दीपावली से पूर्व एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 12 कुंतल (68) कार्टून अवैध पटाखा एक अभियुक्त सहित बरामद किया। 

पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के द्वारा अपराधों एवं त्योहारों में अवैध कार्यों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र मय फोर्स व एसओजी प्रभारी उनि अजय यादव मयफोर्स के साथ आगामी त्योहार दीपावली के दृष्टिगत देखभाल क्षेत्र दौरान भ्रमण थाना क्षेत्र में मुखबीर खास की सूचना पर अवैध पटाखों का भण्डारण करने वाले एक अभियुक्त सागर बरनवाल पुत्र ओमप्रकाश बरनवाल निवासी कस्बा रसड़ा बजाजी मोहल्ला थाना रसड़ा को विजयी पासी का मकान कुजड़ा मुहल्ला कस्बा नगरा से गिरफ्तार कर लिया।

जिसके कब्जे से 68 कार्टून जिसमें विभिन्न प्रकार के पटाखा, चकरी, चटाई, फुलझरी, मिनी बुलेट बम, राकेट बम, अनार आदि कुल मात्रा लगभग 12 कुंतल बरामद हुआ। बरामद पटाखे की कीमत लगभग 40 लाख रूपये आंकी गई। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के सिपुर्द किया गया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking