

शशिकांत ओझा
बलिया : अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो अभियुकों को गिरफ्तार किया। अभियुकों के कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल भी बरामद हुई।


कोतवाली पुलिस के उनि हितेश कुमार ने टीम के साथ अभियुक्त अजीत कुमार पुत्र अनील राम निवासी राजा गांव खरौनी थाना बांसडीह व सुनील यादव पुत्र विश्वनाथ यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह को बाइक सहित थाना कोतवाली के पीछे बने पुलिस आवास वाले रास्ते पर जल निगम के ट्यूबेल के पास सड़क के किनारे गिरफ्तार किया।


अभियुक्तों द्वारा मोटरसाइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाया गया था। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि यह बाइक बलिया से हमने चुराई है। फर्जी नंबर प्लेट पुलिस से बचने के लिए लगाया था।

