Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

घर के भीतर चोरी करने वाले गिरोह को रेवती पुलिस ने तो घर के बाहर चोरी करने वाले गिरोह को सहतवार पुलिस ने पकड़़ा

-पुलिस को भारी सफलता

-अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस आफिस में किया मीडिया के सामने दोनों घटनाओं का खुलासा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर और अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में जिले की पुलिस अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। मंगलवार को रेवती पुलिस और सहतवार पुलिस ने दो बड़े चोर गिरोहों को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने पुलिस आफिस में मीडिया के सामने मामले को विस्तार से रखा तथा रेवती और सहतवार पुलिस की टीन की प्रशंसा भी की।

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि रेवती और सहतवार पुलिस ने दो चोर गिरोहों को पकड़़ा है। दोनों गिरोह दो तरह की चोरियों के लिए कुख्यात हैं। रेवती में बरामद गिरोह घर के अंदर चोरी करता है तो सहतवार पुलिस द्वारा बरामद गिरोह मकान के बाहर के सामानों पर हाथ साफ करता है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बरामद सामान व चोरियों के खुलासा को भी बताया।

सहतवार पुलिस ने पांच शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

 प्रभारी निरीक्षक सहतवार द्वारा मय हमराहियान ने सुरहिया गाँव की पुलिया के पास डकैती की योजना बनाते समय पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर करने के बावजूद 05 अभियुक्तों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से पिकअप नं0 UP 61AT 9658 पर लदा हुआ थाना सहतवार व थाना रेवती में पंजीकृत चोरी/ नकबजनी से सम्बन्धित सामान बरामद हुआ। 

पुलिस को बरामद सामानों में तेजनरायन कुँवर के खेत से चोरी किये गये एक अदद दो चक्का डीजल इंजन, संकल्प किड्स केयर एकेडमी थाना सहतवार जनपद बलिया से चोरी किये गये दो अदद सीलिंग फैन, कम्पोजिट विद्यालय महाधनपुर थाना सहतवार जनपद बलिया से चोरी किये गये एक अदद गैस सिलेण्डर व चूल्हा, घर के सामने खड़े ई- रिक्शा की चोरी किये गये बैटरी के बिक्री के 1800-/ रुपये नकद तथा पुलिस टीम पर फायर किये गये एक अदद तमंचा बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों में संजय यादव पुत्र देवनरायण यादव निवासी सोरम थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर, कौशल उर्फ छोटू यादव पुत्र सुग्रीव यादव निवासी बलेउर थाना सहतवार बलिया, रविन्द्र बिन्द पुत्र सुब्बा बिन्द निवासी हकीमपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर, धर्मेन्दर कुमार वर्मा पुत्र स्व0 जगदीश कुमार वर्मा निवासी नेका राय का टोला थाना बैरिया जनपद बलिया तथा मनोज कुमार बिन्द पुत्र रामलखन बिन्द निवासी हकीमपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर शामिल हैं।

रेवती पुलिस ने मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय चोरों के गिरोह के 05 शातिर चोरों को पकड़़ा

थाना रेवती के प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह को रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर रात्रि में दबिस देकर चोरी गैंग के अभियुक्तगण मनोज कुमार साहनी पुत्र शिव भुवाल साहनी निवासी वार्ड नं0-4 रेवती थाना रेवती,  प्रदीप भारती उर्फ गोलू पुत्र परमहंश राम निवासी पहेसर थाना पकड़ी, दीपक कुमार पासवान पुत्र लालदेव पासवान निवासी वार्ड नं0-9 रेवती थाना रेवती को बलिया को चोरी की योजना बना रहे अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी के नकद पैसे, गहने, व चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद हुए । इन्ही अभियुक्तों से पूछताछ/निशानदेही पर इनके द्वारा चोरी किए गये गहनों को खरीदने वाले स्वर्णकार/सहअभियुक्त सुनील वर्मा उर्फ भुअर पुत्र स्व0 शम्भूनाथ वर्मा निवासी वार्ड नं0-7 उत्तर टोला थाना रेवती व  मुकेश वर्मा पुत्र अच्छेलाल वर्मा निवासी बलेसरा थाना गड़वार, बलिया को भी गिरफ्तार किया गया। इन स्वर्णकारों के कब्जे से भी गहने आदि बरामद हुए ।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking