अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

नाबालिक के अपहरणकर्ता अपराधी को सिकंदरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

शशिकांत ओझा

बलिया : अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सिकन्दरपुर पुलिस को एक सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने नाबालिग के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया।

थानाध्यक्ष दिनेश पाठक क्षेत्र में वाहं चेकिंग आदि में मशगूल थे कि मुअसं 212/23 धारा 363, 366A भादवि से सम्बन्धित पीडिता के भाई ने सूचना दिया कि अभियुक्त छोटू राजभर उर्फ मेल्हू पुत्र स्व0 लालजी राजभर सा0 रतसड़ थाना गडवार मेरी बहन को लेकर ग्राम अकोल्ही थाना बाँसडीह जनपद बलिया में मौजूद है।

इस सूचना पर पुलिस ने नाबालिक के अपहरणकर्ता अभियुक्त छोटू राजभर उर्फ मेल्हू को ग्राम अकोल्ही से गिरफ्तार कर न्यायालय के सिपुर्द कर दिया। अपृहता को सकुशल बरामद कर विधिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।

One Reply to “नाबालिक के अपहरणकर्ता अपराधी को सिकंदरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Comments are closed.