Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

दहेज हत्या के आरोपी पति और पास्को एक्ट के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

-सहतवार पुलिस को सफलता

-एक आरोपी को एसआई कमलाशंकर गिरि तो एसआई रमाशंकर यादव ने किया गिरफ्तार

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : पुलिस अधीक्षक ने निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जनपद को अपराध मुक्त बनाने के अभियान में सहतवार पुलिस को दो सफलताएं मिली। पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी पति को और नाबालिग के अपहृता को गिरफ्तार करते हुए अपहृत नाबालिग को बरामद करने में सफलता प्राप्त की। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया।

थाना सहतवार के उ0नि0 कमलाशंकर गिरि मय हमराही फोर्स द्वारा थाना सहतवार में पंजीकृत मुअसं 309/2023 धारा 363,366 IPC व 7/8 पाक्सों एक्ट से संबंधित राज मिया पुत्र अलियास मिया वार्ड नं0 9 थाना सहतवार को बांसडीह बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद किया गया।  

थाना सहतवार के उ0नि0 रमाशंकर यादव मय हमराह पुलिस टीम द्वारा थाना सहतवार में पंजीकृत मुअसं 310/2023 धारा 498A, 304B IPC व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त (मृतका के पति) मनोज गोंड पुत्र फूलचन्द्र गोंड निवासी गोपाल पाण्डेय का टोला (पण्डौली) थाना सहतवार को रेलवे स्टेशन सहतवार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking