
-पुलिस को सफलता
-बांसडीहरोड थाना क्षेत्र का एक अभियुक भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

शशिकांत ओझा
बलिया : दुबहड़ पुलिस ने एक चार पहिया वाहन फर्जी नम्बर प्लेट लगा (टाटा योध्या पिकअप) से 35 पेटी में कुल 1680 पाउच फ्रूटी पैक 8पीएम 302.4 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कीमत करीब दो लाख रुपये सहित एक अभियुक को पकड़ा।
दुबहड़ थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी मय हमराही फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर थाना दुबहड़ क्षेत्र के जनेश्वर मिश्र सेतु से अभियुक्त ओमप्रकाश पाण्डेय पुत्र रमाशंकर पाण्डेय निवासी शंकरपुर थाना बांसडीह रोड को पकड़ा।
अभियुक द्वारा एक चार पहिया वाहन फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर (टाटा योध्या पिकअप) में 35 पेटी में कुल 1680 पाउच फ्रूटी पैक 8पीएम प्रत्येक पैक 180एमएल कुल 302.4 लीटर अंग्रेजी शराब नाजायज की तस्करी हेतु ले जाया जा रहा था। उक्त के सम्बन्ध में थाना दुबहड पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।