-पकड़ा गया बड़ा तस्कर
-96 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और ट्रक को पुलिस ने किया बरामद
शशिकांत ओझा
बलिया : पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 96 पेटी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर ट्रक का नंबर प्लेट बदल कर शराब की इतनी बड़ी खेप ले जा रहा था।
थानाध्यक्ष नगरा अतुल कुमार मिश्र के नेतृत्व में उनि छुन्ना सिंह और श्याम जी यादव मय हमराह क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों के चेकिंग कर रहे थे कि उन्हें अभियुक्त दीपक यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी उकछी थाना पकड़ी इंग्लिशिया चट्टी से मिला। अभियुक्त की ट्रक से पुलिस को 96 पेटी शराब बरामद मिली। जिसमें आफिसर च्वाईस की 25 पेटी, एट पीएम की 20 पेटी, रायल स्टेज 10 पेटी, रायल स्टेज 21 पेटी व किंगफिशर बीयर 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब भी मिली। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करने के बाद अभियुक्त को न्यायालय के सिपुर्द कृ दिया।