अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

रसड़ा का टाप टेन हिस्ट्रीशीटर और बाइक सहित एक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

-पुलिस को सफलता

दुबहड़ पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर तो रसड़ा पुलिस ने अपना हिस्ट्रीशीटर

शशिकांत ओझा

बलिया : पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के आदेश के अनुपालन में अपराध नियत्रंण, संदिग्ध व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, वाहन चोरीकी घटना में पूर्ण प्रतिबंध हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रसड़ा और दुबहड़ पुलिस को सफलता मिली। रसड़ा पुलिस ने थाने के टाप टेन अपराधी तो दुबहड़ पुलिस ने एक बाइक चोर को  गिरफ्तार किया

थाना रसड़ा के उनि वंश बहाहुर सिंह व उनकी टीम ने सूचना  के आधार पर थाने के टाप-10 हिस्ट्रीशीटर अपराधी मानवेन्द्र प्रताप सिह उर्फ प्रिन्स सिंह पुत्र श्रीकान्त सिंह निवासी मुडेरा थाना रसडा को गिरफ्तार किया। जामा तलाशी में उसके पास से एक अदद तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के सिपुर्द किया गया।

थाना दुबहड़ के उ0नि0 मोतीलाल ने मुखबीर की सूचना पर मय हमराही जनाड़ी चौराहे से एक अभियुक्त चन्दन गिरि पुत्र स्व. नंदजी गिरि निवासी माधोमठ थाना दुबहड़  को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगा चोरी की मोटरसाईकिल सुपर स्पेलण्डर प्लस बरामद हुई। वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के सिपुर्द किया गया।