-पुलिस को सफलता
-साढे 37 किलो की तस्करी बाइक से ही कर रहे थे शातिर तस्कर
शशिकांत ओझा
बलिया : दोकटी पुलिस को सोमवार के दिन की एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने साढे सात लाख रुपये के अवैध गांजा संग तीन को दबोच लिया। शातिर तस्कर साढे 37 किलो अवैध गांजा की तस्करी बाइक से ही कर रहे थे।
थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल मय हमराह के साथ क्षेत्र के कोड़हरा ढाला पर मौजूद होकर क्षेत्र मे हो रहे अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे वार्ता कर रहे थे तभी मुखबीर से सूचना मिली की तीन व्यक्ति दो मोटर साईकिल से दो प्लास्टिक की बोरी में अवैध गाँजा लेकर दोकटी ढाला की तरफ आने वाले है। उक्त सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम दोकटी ढाला पहुंच कर मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों का इंतजार करने लगी कि कुछ समय बाद दो मोटर साईकिल दोकटी घाट दियरा की तरफ से आती दिखायी पड़ी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाईकिल सवार पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किए। पुलिस टीम द्वारा घेर कर एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्तियों को व एक मोटर साईकिल पर एक व्यक्ति को दोकटी ढाला के पास रोक लिया गया। जिस मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति बैठे थे बीच मे प्लास्टिक की बोरी भरी हुई लिए थे तथा दूसरा मोटर साईकिल सवार प्लास्टिक की बोरी पीछे बाँधा हुआ था।
जब तीनों व्यक्तियों से उनके पास मौजूद प्लास्टिक की बोरियो के बारे मे कड़ाई से पूछा गया तो तीनों ने एक स्वर में कहा कि प्लास्टिक की बोरियों मे गाँजा लिए है । जिसको हम लोग बिहार से लाकर अधिक दामों मे बेचकर अपना तथा अपने परिवार का भरण-पोषण करते है । नियमानुसार तलाशी में अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 37 किलो 500 ग्राम गाँजा बरामद हुआ जिसके आधार पर मु0अ0सं0 61/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में राजू सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी रामपुर वाजिदपुर थाना दोकटी, मन्टू यादव पुत्र स्व0 श्री भगवान यादव निवासी दलन छपरा पकडीतर थाना दोकटी और मोहित कुमार पांडेय पुत्र स्व. दीप कुमार पांडेय निवासी रामपुर वाजिदपुर दोकटी शामिल हैं।