Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

शादी का झांसा दे ठगी करने वाले मां बाप और बेटी समेत 06 गिरफ्तार

-रसड़ा पुलिस को सफलता

अभियुक्तों के कब्जे से आभूषण व अन्य कीमती सामान सहित 14500 रुपये मिले

शशिकांत ओझा

बलिया : पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में अपराध नियत्रंण, संदिग्ध व वांछित अपराधियों की  गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रसड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने शादी का झांसा देने वाले गैंग के आधा दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मां बाप और बेटी भी है।

अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी रसड़ा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा क्षितिज त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना रसड़ा पुलिस टीम द्वारा फर्जी तरीके से शादी कर पैसा, आभूषण व अन्य कीमती सामान लेकर फरार होने वालें गैंग का खुलासा किया। रसड़ा पुलिस टीम ने मुअसं 349/2024 धारा 147, 323, 420, 406, 411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण मारकण्डेय चौहान उर्फ विकास पुत्र बली चौहान निवासी नदाँव थाना बक्सर (बिहार),  कमलेश पुत्र झल्लर निवासी ककरी थाना नगरा, कमली पत्नी रूदल निवासी ककरी थाना नगरा, मीना पत्नी कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा, पूजा पुत्री कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा व रानी पत्नी अंकुर चौबे निवासी नरायनपुर थाना रसड़ा को बस स्टैण्ड रसड़ा के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास रुपया, मोबाइल, कपड़ा व गहना मिला।

कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने बताया कि फर्जी शादी में मीना देवी पत्नी कमलेश सास का रोल अदा करती थी, पूजा पुत्री कमलेश दुल्हन का रोल अदा करती थी। रानी पत्नी अंकुर चौबे साली का रोल अदा करती थी, कमली पत्नी रूदल दादी का रोल अदा करती थी। कमलेश पुत्र झल्लर ससुर का रोल अदा करता था व मारकण्डे चौहान उर्फ विकास पुत्र बली चौहान शादी में अगुआ का फर्जी रोल अदा करता था। इस तरह हम लोगों का 06 सदस्यों का एक सामूहिक संगठन है जिससे हम लोगों को फर्जी शादी कर अपने जाल में फंसाते है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करने के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय के सिपुर्द कर दिया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking