बलिया : बांसडीह कोतवाली के मेन गेट पर फिल्मी अंदाज में रोहित पांडेय की हुई हत्या के मामले में स्वाट टीम और बांसडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस की संयुक्त टीम में हत्याकांड के आरोपी दो और ईनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
सर्विलांस टीम प्रभारी विश्वनाथ यादव मय टीम, प्रभारी स्वॉट टीम बलिया उ0नि0 कौशल कुमार पाठक मय टीम एवं प्रभारी निरीक्षक बांसडीह संजय कुमार सिंह मय हमराह ने हत्या से सम्बन्धित 25-25 हजार के इनामिया दो नामजद वांछित अभियुक्तों जवाहर गोड़ पुत्र विजय गोड़ निवासी पिण्डहरा थाना बासंडीह और धर्मेन्द्र यादव उर्फ बागी पुत्र राजा यादव निवासी दरांव थाना को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके पास से घटना में प्रयुक्त लोहे की पाईप को भी बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के सिपुर्द किया गया।
कुछ लोगों द्वारा आपसी रंजिश को लेकर कस्बा बांसडीह के रहने वाले रोहित पांडेय को मारकर घायल कर दिया गया था जिनको ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गयी थी । सूचना पर पुलिस अधीक्षक बलिया व अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर 07 नामजद व कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा कई पुलिस टीमों का गठन किया गया। इसी क्रम मेन 21 जुलाई को पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना से संबंधित 06 वांछित अभियुक्तो पर 25-25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई। 06 नफर वांछित अभियुक्तों में से 02 इनामिया अभियुक्तों अंकित यादव पुत्र शुकुल यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह व ओमप्रकाश यादव उर्फ प्रकाश पुत्र रमेश यादव निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। घटना के मुख्य अभियुक्त सहित दो अभियुक्तों द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया था, शेष दो इनामिया वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई।
Advertisement jamunaramthehorizon 7489697916 for Ad Booking बलिया : भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने बलिया का अध्यक्ष अश्वनी सिंह ‘लिटिल’ को मनोनीत किया है। मूल रूप से बांसडीह विधानसभा में बांसडीह कचहरी निवासी ‘लिटिल’ को जिलाध्यक्ष बनाये जाने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।आजादी की लड़ाई में शामिल सप्तर्षि […]
Advertisement jamunaramthehorizon 7489697916 for Ad Booking रविशंकर पांडेय बांसडीह (बलिया) : कस्बे के वार्ड नं 13 में मंगलवार की देर रात एक मैरिज हाल के उद्घाटन समारोह में करंट लगने से खाना बनाने वाले एक युवा कारीगर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर, घटना के […]
-फुटबॉल प्रतियोगिता -भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव ने किया फाइनल मैच का शुभारंभ -फाइनल मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शक शशिकांत ओझा Advertisement jamunaramthehorizon 7489697916 for Ad Booking बलिया : ज्ञान कुंज सीनियर सेकेंड्री एकेडमी बंशीबाजार के सौजन्य से न्यू फ्रेंड्स क्लब नवानगर के तत्वाधान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में कोलकाता विजेता […]