Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

गड़वार पुलिस ने अपनी लड़की की हत्या करने वाले पिता को किया गिरफ्तार

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गड़वार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने अपनी ही पुत्री की हत्या करने वाले पिता को गिरफ्तार किया।

उल्लेखनीय है कि 22 अगस्त को वादी चौकीदार श्रीराम पासवान पुत्र स्व0 रामनवमी पासवान नि0 ग्राम सवन थाना गड़वार जनपद बलिया द्वारा थाना गड़वार पर सूचना दिया गया कि मै अपने गाँव व अन्य गाँव मे घूम फिर कर गाँव का जायजा ले रहा था कि लोगो मे इस बात की चर्चा जोरो पर है कि 13 अगस्त को जो एक अज्ञात लड़की की लाश पखनपुरा गांव के नहर पुलिया मे मिली थी उसकी हत्या करके नहर मे बहा दिया गया था । इस सम्बन्ध में थाना गड़वार पर मुकदमा भी पंजीकृत हुआ। मामले की जांच में प्रभारी निरीक्षक मूलचन्द चौरसिया मय फोर्स ने घटना कारित करने वाले मृतका के पिता निवाहन वर्मा पुत्र स्व0 रामउछाह निवासी पकड़ी हरखबसन्त थाना पकड़ी को थाना गड़वार अन्तर्गत ग्राम इन्दरपुर चट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल कुल्हाड़ी भी बरामद हुई। पुलिस ने आवश्यक  विधिक कार्यवाही के बाद अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया।

अभियुक्त ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतका मेरी लड़की थी। मेरी लड़की किसी दूसरी जाति के लड़के से शादी करना चाहती थी मै उसे काफी समझाया बुझाया लेकिन नही मानी जिद पर अड़ी रही जिस पर मैने कुल्हाड़ी से अपनी लड़की के उपर 3-4 वार कर हत्या कर शव को पास की नहर में फेक दिया और कुल्हाड़ी को छिपा दिया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking