-बांसडीह पुलिस को सफलता
-सुरहाताल में बन रही थी भारी मात्रा में अवैध देशी शराब, फैक्ट्री पुलिस ने किया नष्ट
शशिकांत ओझा
बलिया : अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के निष्कर्षण की रोकथाम व अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बांसडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सुरहाताल में अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री को नष्ट किया है। पुलिस ने 20 हजार लीटर लहन नष्ट करते हुए 100 लीटर देशी शराब संग निर्माण करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया है।
ग्रामवासियों की सूचना पर बांसडीह पुलिस टीम के उनि सागर कुमार रंगू मय टीम ने अवनीनाथ मन्दिर गेट से जाने वाले मार्ग पर पगडण्डी मार्ग से होते हुये सुरहाताल राजपुर में एक बारगी दबीश दिया। मौके से 20 हजार लीटर लहन को नष्ट किया एवं प्लास्टिक के दो ड्रम में रखे कुल 100 लीटर नाजायज अपमिश्रित देशी शराब, व शराब बनाने के उपकरण यूरिया दो किग्रा, नौसादर दो किग्रा, फिटकरी दो किग्रा, डीएपी पांच किग्रा, 300 लीटर की प्लास्टिक की टंकी 06 अदद, 200 लीटर प्लास्टिक की टंकी 04 अदद, 15 लीटर प्लास्टिक के डिब्बे 12 अदद, 35 लीटर प्लास्टिक की जरिकेन 01 अदद, 25 लीटर प्लास्टिक की जरिकेन 01 अदद, लोहे के बड़े ड्रम 04 अदद, घरेलू सिलेण्डर 03 अदद, लोहे के गैस चूल्हे 03 अदद, रेगुलेटर मय पाइप 03 अदद, डेकची (पतीला) 03 अदद, पतनारी ( पतीला मध्य से कटा हुआ) 05 अदद, लकड़ी की नाव (डोंगी) रंग काला बरामद किया। मौके से अभियुक्त पिन्टू कुमार बिन्द (34) पुत्र सेजनाथ बिन्द निवासी राजपुर थाना बांसडीह को गिरफ्तार किया। जबकि 15-20 व्यक्ति नदी के रास्ते नाव से फरार हो गये । गिरफ्तार अभियुक्त को थाना पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सिपुर्द किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया फरार लोगों का नाम
गिरफ्तार अभियुक्त से मौके से भागने वालों के सम्बन्ध मे पूछा गया तो उसने निम्न नाम बताया। बताया कि शिवम उर्फ तारकेश्वर पुत्र सुग्रीम बिन्द, अजय बिन्द पुत्र सुग्रीम बिन्द, सुग्रीम बिन्द पुत्र सुरुज बिन्द, अन्धिया देवी पत्नी सुग्रीम बिन्द, जस्वंत बिन्द पुत्र काशीनाथ बिन्द, लालटून बिन्द पुत्र रामायण बिन्द, लक्ष्मिना बिन्द पत्नी लालटून बिन्द, बिजय बहादुर पुत्र बैजनाथ बिन्द, सरिता देवी पत्नी विजय बहादुर बिन्द, भरत बिन्द पुत्र शिवदत्त बिन्द, कृष्णा बिन्द पुत्र स्व. परशुराम, छाया पत्नी सन्तोष बिन्द, रामाकान्त बिन्द पुत्र श्री बिन्द, लालबाबू पुत्र श्रीबिन्द, जय प्रकाश पुत्र कपिलदेव निवासीगण राजपुर थाना बांसडीह थे। खेत के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि यह खेत सोनू पाण्डेय पुत्र लल्लन पाण्डेय, नन्दलाल पाण्डेय पुत्र दयाशंकर पाण्डेय, अनूप कुमार पाण्डेय पुत्र कालिका प्रसाद पाण्डेय तथा लल्लू पाण्डेय पुत्र सर्वानन्द पाण्डेय निवासीगण मैरीटार थाना बांसडीह का है। इन्ही लोगों ने अपना खेत हम लोगों को कुछ रुपया पर दिया है, तथा यह हमारे साथ अवैध शराब के निष्कर्षण में भी लिप्त हैं।