Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

उपडाक घर से सरकारी 17 लाख रुपये गबन करने वाला उपडाकपाल गिरफ्तार

-नरही पुलिस को सफलता

-उपडाकपाल सोहांव ने किया था यह गबन, विभाग ने पूर्व में ही किया था निलंबित

शशिकांत ओझा

बलिया : अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में नरही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने उपडाकघर से 17 लाख का गबन करने वाले निलंबित उपडाकपाल राजेश कुमार को गिरफ्तार किया।  

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

गत 25 जून को थाना नरही पर सहायक डाक अधीक्षक उपमंडल रसड़ा श्यामा चरण मिश्र पुत्र पुजारी मिश्र ग्राम केशरी छपरा पोस्ट कोटवा बाजार जिला कुशीनगर ने प्रार्थना पत्र दिया था कि उपडाकघर सोहांव के वार्षिक निरीक्षण के दौरान सरकारी नकदी कम पायी गयी थी। इसकी सूचना अधीक्षक डाकघर बलिया मण्डल बलिया को दिया गया जिसके आलोक में राजेश कुमार पुत्र अशोक कुमार शर्मा उपडाकपाल सोहाव (निवासी बिहार) को निलम्बित किया गया। गबन के आलोक में अधीक्षक डाक बलिया मण्डल बलिया के द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया जिसमें श्यामा चरण मिश्र सहायक डाक अधीक्षक उपमण्डल रसड़ा को अध्यक्ष तथा अंगद कुमार यादव उपमण्डलीय निरीक्षक डाकघर केन्द्रीय उपमण्डल बलिया को सदस्य नामित किया गया। राजेश कुमार उपडाकपाल सोहांव ने निलम्बन होने तक की अवधि तक उपडाकपाल सोहांव के रुप में कार्य किया। जिसमें इनके द्वारा इस अवधि में निम्न लिखित अनियमितता करके अब तक कुल रु 17 लाख के गबन का मामला प्रकाश में आया है। नरही थाने में उक्त मुकदमा पंजीकृत हुआ। अतः उपरोक्त अभियुक्त के  विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही करने की कृपा करें । जिसके क्रम में थाना नरही पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसी क्रम में नरही पुलिस ने अभियुक्त के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। आवश्यक कार्यवाही के बाद अभियुक्त को न्यायालय के सिपुर्द किया गया।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking