Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

भारी मात्रा में अवैध कारतूस संग युवती को जीआरपी बलिया ने किया गिरफ्तार

-पुलिस को सफलता

-ट्राली बैग में भर सीट के नीचे रख पैसेंजर ट्रैन से छपरा ले जा रही थी युवती

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया :  जीआरपी बलिया ने ट्रेन में यात्रा कर रही युवती के ट्राली बैग से भारी मात्रा में (750) अवैध कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है। युवती पैसेंजर ट्रेन से कारतूस को छपरा आपूर्ति के लिए  ले जा रही थी।

क्षेत्राधिकारी रेलवे सविराम गौतम ने बताया कि डाउन वाराणसी सिटी-छपरा पैसेंजर स्पेशल से एक युवती ट्राली बैग में भारी मात्रा में कारतूस लेकर कहीं तश्करी के लिए जा रही थी। पुलिस को इस बात की जानकारी हुई। बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर डाउन वाराणसी सिटी-छपरा पैसेंजर स्पेशल आकर रूकी। जीआरपी टीम ने ट्रेन के इंजन की तरफ से दूसरे डिब्बे में तलाश शुरू की। चेकिंग के दौरान गेट के पास वाली केबिन में बैठी नवयुवती के सीट के नीचे रखें मैरून कलर का ट्रॉली बैग को पुलिस ने बरामद किया। पूछने पर युवती ने इसे अपना बताया। ट्रॉली बैग को खोले जाने के लिए कहने पर युवती आनाकानी करने लगी। तत्पश्चात आरक्षी सोमी शुक्ला ने ट्रॉली बैग को खोला। जिसमें 315 बोर का 750 अवैध कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ किए जाने पर नवयुवती ने अपना नाम मनीता सिंह पुत्री जवाहिर सिंह निवासी नदिहार थाना राजगढ़ जनपद मिर्जापुर बताया। जीआरपी ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी युवती को न्यायालय के सिपुर्द किया। जीआरपी का दावा है कि मिर्जापुर के नदिया गांव की रहने वाली मनीता सिंह बनारस में नीट परीक्षा की तैयारी के दौरान असला तस्करों  के संपर्क में आई और कैरियर बन गई। मनीता को वाराणसी से मिला यह कंसाइनमेंट छपरा स्टेशन के बाहर मौजूद बड़ी स्ट्रीट लाइट के नीचे किसी को देना था। मनीता की पूरी प्लानिंग तब फेल हो गई जब बलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चेकिंग के दौरान जीआरपी ने मनीता को 315 बोर के 750 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking