

-पुलिस को सफलता
-अभियुक्त को पैर में लगी गोली, इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती


शशिकांत ओझा
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में नरही पुलिस ने एक जनवरी डबल मर्डर हत्याकांड के मुख्य अआरोपी शिवम राय को हल्के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर दिया। अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नरही थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर मुअसं 01/2025 धारा 103 (1), 109 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें प्रयासरत थी, इसी दौरान गिरफ्तारी हेतु गठित टीम में से थाना नरही पुलिस टीम द्वारा बघौता पुलिया के पास क्षेत्र में मौजूद थी कि उसे डबल मर्डर के मुख्य आरोपी शिवम राय की लोकेशन मिली। वह रामगढ़/टूटवारी मार्ग की तरफ से पैदल ही जा रहा था। पुलिस ने बघौता पुलिया के पास घेराबन्दी किया। बघौता पुलिया के पास जब पुलिस ने उसे रोका तो वह भागने लगा तथा पुलिस टीम को लक्ष्य कर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। गोली अभियुक्त के पैर में लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल अभियुक्त शिवम राय पुत्र उमेश राय निवासी नरायनपुर थाना नरही की गिरफ्तारी के उ पुलिस अन्य आरोपियों की फिराक में है।