
-पुलिस को सफलता
-टाटा नेक्सान कार में लदी थी 40 पेटी शराब, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा, गाड़ी छोड़ भाग गया चालक

शशिकांत ओझा
बलिया : शराब तस्करी रोकने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चितबड़ागांव पुलिस को बुधवार सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लग गई। पुलिस ने नरही मोड़ पर एक टाटा नेक्सान लग्जरी कार को पीछा कर पकड़ा। कार चालक तो मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गाड़ी की तलाशी हुई तो उसमें अवैध 8 पीएम अंग्रेजी शराब पेट्रा पैक की 40 पेटी बरामद हुई। पुलिस ने कार और शराब को बरामद किया। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग ढाई लाख आंकी गई है।

धर्मापुर तिराहे पर पर चितबड़ागांव के थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग और अपराधियों की तलाश कर रहे थे। एक काले कलर की लग्जरी कार (बीआर06 सीएन 5957) को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो चालक वाहन तेज गति से लेकर भाग निकला। पुलिस ने कार का पीछा किया। चालक खुद को बचाने की जुगत में नरही मोड़ पर कार छोडकर भाग गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो मामला और गंभीर निकला। कार में अवैध अंग्रेजी शराब 8 पीएम पेट्रा 40 पेटी बरामद हुई। थानाध्यक्ष के साथ अभियान में सुनील यादव, अविनाश चौधरी और धनंजय यादव शामिल रहे।