
शशिकांत ओझा
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों और शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दुबहड़ पुलिस को एक सफलता प्राप्त हुई। पुलिस ने हुंडई कार से 85 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब और दो बिहार के शराब तस्करों को गिरफ्तार किया।
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग अभियान में थे कि उन्हें बिहार नंबर की एक हुंडई कार आती दिखी। थाना प्रभारी ने कार को कब्जे में लिया और तलाशी ली। कार में 85 लीटर अवैध शराब मिली। पकड़ी गई शराब की कीमत 60000 आंकी गई पुलिस ने दो शराब तस्करों अभिषेक सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह सा0 बीबीगंज थाना उदवन्त नगर जिला आरा बिहार और चन्दन कुमार पुत्र मुकेश सिंह सा0 कारीसाथ थाना उदवन्त नगर जिला आरा बिहार को गिरफ्तार किया। आवश्यक कार्यवाही के बाद अभियुक्तों को न्यायालय के सिपुर्द किया गया।