
-पुलिस को सफलता
-रेवती पुलिस ने कोलानाला क्रासिंग के पास के भट्ठे से किया गिरफ्तार

शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने, शराब तस्करी रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रेवती पुलिस को एक सफलता प्राप्त हुई। पुलिस ने 310 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब संग दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

रेवती पुलिस टीम नेअवैध शराब के निष्कर्षण, परिवहन व विक्री के रोकथाम अभियान में दो तस्करों राकेश बाँसफोर पुत्र दुलारचन्द बाँसफोर निवासी दाई छपरा थाना बैरिया व धर्मेन्द्र पासवान पुत्र पंचानन्द पासवान निवासी दुसाध टोला कस्बा रेवती वार्ड नं0-02 थाना रेवती को 15 लीटर के 14 जरिकैन में 210 लीटर व 20 लीटर के 05 छोटे ड्रम मे 100 लीटर कुल 310 लीटर नाजायज अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ कोलनाला क्रासिंग के पास स्थित ईंट के भट्ठे के पास से
गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो प्लास्टिक के झोले में कुल 900 ग्राम नौसादर, 1300 ग्राम फिटकिरी, 1600 ग्राम यूरिया, 1800 ग्राम नमक भी बरामद हुआ। इस दौरान पुलिस ने 1100 लीटर लहन तथा 32 भट्टी भी नष्ट किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सिपुर्द किया गया।






