-बलिया पुलिस को सफलता
-हल्दी थाना में दो, पकड़ी और गड़वार थाने में एक एक हुए गिरफ्तार
शशिकांत ओझा
बलिया : पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बलिया पुलिस के लिए मंगलवार का दिन मंगल साबित हुआ। तीन थानों की पुलिस ने पाक्सो एक्ट से संबंधित चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। सफलता हल्दी, पकड़ी और गड़वार पुलिस को मिली।
हल्दी पुलिस ने मुअसं- 82/2023 धारा 363, 366ए/, 120बी, 376 भादवि व धारा 3/4 व 16/17 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्त रामजनम राम पुत्र स्व. शंकर राम उर्फ शिवशंकर निवासी त्रिकालपुर थाना गड़वार व अभियुक्ता पूनम देवी पत्नी देवनारायन पासवान निवासी नीरूपुर थाना हल्दी को मंगलवार के दिन थानाध्यक्ष हल्दी सुनील कुमार सिंह ने नीरूपुर ढाले के पास से गिरफ्तार किया गया ।
पकड़ी पुलिस ने पंजीकृत मुअसं- 19/2023 धारा 363 /366/ 376एबी आईपीसी व 5एम/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सुबे गांधी उर्फ शिवा मौर्य (19) पुत्र स्व0 ठाकुर दास निवासी सूदनपुर थाना अलीगंज जनपद बरेली को पकड़ी थाना प्रभारी शत्रुघ्न कुमार ने रेलवे स्टेशन बलिया के पास से गिरफ्तार किया।
गड़वार पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिंहाचवर खुर्द निवासी वांछित अभियुक्त मुन्ना राजभर पुत्र शिव गोपाल राजभर को सिंहाचवर बाजार से प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया।