Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

पुलिस ने चार अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह को ट्रक सहित तीन वाहन संग पकड़ा

-बैरिया पुलिस को सफलता

-पुलिस को इस गिरोह ने ट्रक चुराकर दिया था चुनौती, पुलिस ने दिखाया दम

शशिकांत ओझा

बलिया : पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 उस्मान  के कुशल नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को तीन वाहन संग पकड़ा है।

प्रभारी निरीक्षक बैरिया धर्मवीर सिंह व अपराध नि0 राजीव कुमार मय फोर्स के द्वारा देखभाल क्षेत्र व थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 376/2023 धारा 379 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 381/2023 धारा 379 भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व ट्रक की बरामदगी हेतु मु0अ0सं0 381/2023 धारा 379 भा0द0वि0 के घटनास्थल भोले नाथ फिलिंग स्टेशन टोला शिवन राय पर लगा सीसीटीवी कैमरा को देखा गया जिसमें  सफेद रंग की ईको फोरव्हीलर गाड़ी पर सवार कुछ लोग ट्रक नम्बर UP 60 T 1646 को चुराकर बिहार प्रान्त की तरफ ले जा रहे है। आसपास के लोगों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि कुछ लोग अपाची गाड़ी से भी थे। विभागीय उच्चाधिकारीगणों को सूचनार्थ करते हुए प्रभारी निरीक्षक बैरिया मय फोर्स व मुखबिर खास को साथ लेकर बाबू के भटकन थाना आन्दर जिला सिवान बिहार जा रहे थे कि मदेशिलापुर मोड़ बाबू के भटकन के पास एक सफेद रंग की ईको कार आती दिखाई पड़ी। जिसको देखकर मुखबिर खास द्वारा बताया कि साहब यह वही गाड़ी है जिसकी तलाश में हम लोग बाबू के भटकन जा रहे थे। इस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा उक्त गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया जिस पर गाड़ी में बैठे हुए दोनों व्यक्तियों द्वारा गाड़ी से उतर कर भागने का प्रयास किया गया जिसमें से एक व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया गया दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम संतोष साह पुत्र राजपति साह निवासी बाबू के भटकन थाना आन्दर जिला सिवान बिहार बताया। इसी से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking