बलिया : मुखके अपराध उन्मूलन का सपना साकार करने की दिशा में पुलिस नित्य नए कदम आगे ले जा रही है। गैंगस्टर, वारंटी और अभियुक्तों को पुलिस पकड़़ जिला कारागार भेज रही है। सोमवार को भी पुलिस ने आधा दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सिपुर्द किया।
बांसडीह रोड पुलिस ने एक वारण्टी किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष बांसडीह रोड राजकुमार सिंह द्वारा हमराही फोर्स मय महिला आरक्षी के साथ चेंकिग तलाश व दबिश में मुखबिर से प्राप्त पूर्व सूचना के आधार पर सिविल जज सीनियर डिविजन (फास्ट ट्रैक कोर्ट 2 ) द्वारा जारी एनबीडब्लू के अनुपालन में वारण्टी अभियुक्ता शैल कुमारी पत्नी योगेन्द्र प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम परिखरा दुधनाथ का टोला थाना बांसडीह रोड को सम्बन्धित मु0न0 770/2020 आरती बनाम बृजेश वगैरह धारा 12 घरेलू हिंसा अधि0 थाना बैरिया के घर पर दबिश देकर शैल कुमारी को गिरफ्तार किया।
दुबहड़ पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार
थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र के मय हमराही फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त सुभाष चौहान पुत्र स्व0 शिवबली चौहान सा0 सलेम धनौती(कटईया) थाना गड़वार को थाना क्षेत्र दुबहड़ उदयपुरा चट्टी से गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्त थाना सुखपुरा के मुअसं 78/2022 धारा 2/3(1)उ0प्र0 तथा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित था।
नगरा पुलिस ने 308 भादवि के तीन वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार
थाना नगरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय मु0अ0सं0 137/22 धारा 308/ 323/ 504/ 506 भा0दं0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण अजमेरी उर्फ सोहरात खान पुत्र जब्बार खान, कमाल खान उर्फ कमालुद्दीन खान पुत्र गफ्फार उर्फ तीसमार खाँ और बेलाल खान पुत्र सुबहान खान निवासीगण पूरब मोहल्ला थाना नगरा कस्बा नगरा जनपद बलिया को मुकदमा उपरोक्त मे कस्बा नगरा से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कार्यवाही के बाद उन्हें न्यायालय के सिपुर्द किया गया।
सहतवार पुलिस ने प्राण घातक हमला करने भसूर को दबोच
अपने सगे छोटे भाई की पत्नी पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला करने वाले भसूर को पुलिस ने पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक दिनेश तिवारी पुत्र स्व0 अवधेश तिवारी बटवारे की बात को लेकर अपने सगे भाई उमेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी को गाली गलौज देते हुए जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से मारकर गम्भीर रुप से जख्मी कर मौके से फरार हो गया था। तहरीर मिलने पर सहतवार पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के सिपुर्द किया।