Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

कोतवाली व एसटीएफ टीम गोरखपुर की टीम को दो ईनामिया सहित सात शातिर चढे हत्थे

-पुलिस को बड़ी सफलता

-एटीएम में लोगों की मदद के बहाने पासवर्ड लेकर करते थे ठगी

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जनपद को अपराध मुक्त बनाने के अभियान में गुरुवार को कोतवाली पुलिस और एसटीएफ गोरखपुर की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने एटीएम में लोगों की मदद के बहाने कार्ड बदल पासवर्ड लेकर ठगी करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शातिरों में दो 25-25 हजार के इनामी अपराधियों की श्रेणी में शामिल हैं।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय सिंह मय फोर्स को एसटीएफ टीम गोरखपुर के प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह मय टीम आकर मिले। बताया कि कुछ अपराधी व्यक्ति  किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक मे बहादुरपुर पुलिया के पास सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर वाहन संख्या UP 53 एफटी 7535 के साथ खड़े है और कहीं जाने की फिराक में है, यदि जल्दी किया जाए तो पकडे जा सकते हैं। सूचना पर विश्वास करके कोतवाली पुलिस टीम व एसटीएफ पुलिस टीम ने बहादुरपुर पुलिया के  पास स्वीफ्ट डिजायर के पास से सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में अजय दूबे उर्फ छोटू बिहारी उर्फ बाबा पुत्र अरविन्द दूबे निवासी रघुवाडीह थाना बांसगांव  जनपद गोरखपुर, आशीष यादव उर्फ भोलू पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी जैनपुर टोला असनहीया थाना गुल्हरिया जनपद गोरखपुर, दुर्गेश पाण्डेय पुत्र गंगादयाल पाण्डेय निवासी रघुवाडीह खुर्द पोस्ट भटौली बाजार थाना बांसगांव गोरखपुर, अभिषेक कुमार पुत्र स्व0 रामसिधारी निवासी हरनही चम्पा देवी स्कूल के पीछे थाना बांसगाव गोरखपुर, अभिलाष सिंह उर्फ ऋषु सिंह पुत्र महात्म सिंह निवासी हा0मु0 रामजानकी नगर नकहा नं0 1 नीयर स्कालर्स एकेडमी थाना चिरूआ ताल गोरखपुर निवासी ग्राम बेरवा नानकार थाना उसका बाजार सिद्धार्थनगर, मोहित साहनी पुत्र राजू सहनी निवासी विष्णुपुरम बसारतपुर थाना शाहपुर गोरखपुर हा0मु0 सेमरा नं0 2 खजान्ची चौराहा थाना गुलहरिया जनपद गोरखपुर व संदीप मिश्रा पुत्र स्व0 देवनारायण मिश्रा निवासी गोविन्दपुर थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में से अजय दुबे  तथा मोहित साहनी  पर पूर्व से 25-25 हजार का इनाम घोषित है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking