उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया

मां से बिछड़े सात वर्षीय पुत्र को तीन घंटे में पुलिस ने मिलाया

बलिया : आपरेशन मुस्कान के तहत मां से बिछड़े हुए सात वर्षीय बच्चे को मात्र तीन घंटे के भीतर तत्परता पूर्वक ढुंढ कर थाना दुबहड़ की पुलिस ने परिजनों से मिलाया/ और उन्हें सुपुर्द कर दिया।

उपरोक्त बच्चे के गुम होने की सूचना  छह मई को थाना दुबहड़ को मिली। थानाध्यक्ष दुबहड़ अतुल कुमार मिश्र मय फोर्स द्वारा तत्परता पूर्वक सोशल मीडिया की मदद लेते हुए उसके परिजनों का पता लगाया गया तथा चन्द घण्टों के भीतर ही बच्चे के घर वालों की जानकारी कर उनके सुपुर्द किया गया । बच्चे की मां द्वारा थाना दुबहड़ जनपद बलिया पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी व धन्यवाद दिया गया।