

-पुलिस को सफलता
-पकड़े गए सभी अभियुक फेफना थाने के विभिन्न गांवों के निवासी
-गिरफ्तार सभी अभियुकों में चार मात्र 19 वर्ष आयु के ही, सभी अंडर 30


शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद को अपराध मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के क्रम में फेफना पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे सात अभियुकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुकों में चार अभी अंडर 20 ही हैं। गिरफ्तार सभी फेफना थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निवासी हैं। अभियुकों के पास पुलिस को दो तमंचा व कारतूस, चार पेचकस, एक सलाई रिंच व एक स्टील का कड़ा बरामद भी हुआ।


पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में फेफना पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर के ग्राम कटरिया सरकारी ट्यूबेल के पास से चोरी की योजना बना रहे अभियुक्तों अंगद कुमार (24) पुत्र रंग बहादुर राम ग्राम भीखमपुर थाना फेफना, सद्दाम हुसैन (28) पुत्र दिलशाद अहमद ग्राम वैना थाना फेफना, गोलू अली (22) पुत्र जौहर अली ग्राम हैदरचक थाना फेफना, प्रिंस कुमार (19) पुत्र विनोद कुमार ग्राम बजहा थाना फेफना, रहमान (19) पुत्र शौकत ग्राम हैदरचक थाना फेफना, अभय पुत्र संतोष राम (19) सा0 बन्धैता थाना फेफना व अमित यादव (19) पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी भीखमपुर थाना फेफना को गिरफ्तार किया।


अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचा व कारतूस, चार पेचकस, सलाई रिंच व एक स्टील कड़ा बरामद हुआ। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय के सिपुर्द कर दिया।