
-पुलिस की उपलब्धि
-नेशनल हाई-वे पर स्थापित इस पुलिस सहायता केंद्र की खूबसूरती देख सभी दे रहे थानाध्यक्ष को साधुवाद
शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद पुलिस की उपलब्धियों की बात की जाए तो उसकी लंबी फेहरिस्त है पर यदि उपलब्धि अंगूठी के बेहतरीन नगीना की चर्चा होगी तो चितबड़ागांव मोड़ का नव निर्मित पुलिस सहायता केंद्र सबसे बेहतरीन होगा।
थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह की पहल पर जन सहयोग से बने इस पुलिस सहायता केंद्र का लोकार्पण रविवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने फीता काट कर किया।
चितबड़ागांव थाने के अति महत्वपूर्ण स्थानों में शुमार चितबड़ागांव मोड़ पर पुलिस सहायता केंद्र की सर्वाधिक आवश्यकता थी। नेशनल हाईवे पर स्थित इस मोड़ के इर्द-गिर्द तीन चार बड़े शिक्षण संस्थान, पेट्रोल पंप, बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान थे। थाना दूर होने के कारण यहां सभी को कभी कभी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जनमानस की इस महती इच्छा को समझते हुए थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने यहां बेहतरीन पुलिस सहायता केंद्र स्थापित कराने का संकल्प लिया। थानाध्यक्ष ने चितबड़ागांव के लोकप्रिय विधायक स्व. कैलाश सिंह के पौत्र गोपाल जी सिंह से पुलिस सहायता केंद्र के लिए भूमि दान में लिया। जनसहयोग से एक बेहतरीन पुलिस सहायता केंद्र स्थापित कराया। नेशनल हाईवे पर स्थापित इस पुलिस सहायता केंद्र को देख सभी लोग तहे दिल से थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह को साधुवाद दे रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने काटा लोकार्पण का फीता
पुलिस सहायता केंद्र का चितबड़ागांव मोड़ का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार को किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चितबड़ागांव तिराहा काफी महत्वपूर्ण है। इसके अगल-बगल तीन-चार शिक्षण संस्थाएं, पेट्रोल पंप एवं कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं। ऐसे स्थान पर पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना लोगों को सुरक्षा का भरोसा प्रदान करेगा। अब विद्यालय स्कूल-कॉलेज के छात्र और व्यापारी खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे। विश्वास जताया कि यह केंद्र अपराध नियंत्रण और त्वरित पुलिस सहायता में मील का पत्थर साबित होगा। पुलिस अधीक्षक ने चितबड़ागांव के लोकप्रिय विधायक स्व. कैलाश सिंह के पौत्र गोपाल जी सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा की क्योंकि उन्हीं ने अपनी जमीन दान की है सहायता केंद्र के लिए। लोकार्पण के समय अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी मो. उस्मान, नगर पंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह, गोपाल जी सिंह, सभासद शिवमंगल सिंह, प्रधान महरेंव दिग्विजय सिंह, प्रधान नसीरपुर कला दीपक सिंह, जमुनाराम पीजी कॉलेज के प्रबंधक प्रोफेसर धर्मात्मानन्द सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने सभी का आभार जताते हुए साधुवाद दिया।