-पीस कमेटी की बैठक
-थानाध्यक्ष ने कहा निर्धारित स्थान पर ही पढी जाएगी ईद की नमाज
बिना अनुमति कहीं किसी भी स्थान पर नहीं निकलेगा कोई भी जूलूस
शशिकांत ओझा
बलिया : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार की शाम नरही थाने में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने मौजूद लोगों को आचार संहिता में त्योहार मनाने का मंत्र दिया। आगामी अलविदा की नमाज, ईद, रामनवमी, हनुमान जयंती, अंबेडकर जयंती त्योहार के आयोजन पर विस्तार से चर्चा की।
थानाध्यक्ष ने इस अवसर पर क्षेत्र भर के लोगों के बीच समस्या जानने का प्रयास किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा ईद की नमाज जगह पर ही पढ़ी जाए ना कि रास्ते चौराहों पर पढ़ी जाए। सभी जगह पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी साथ में त्यौहार में किसी तरह के परेशानी होने पर तत्काल सूचना दें। आचार संहिता का भी पूर्ण रूप से सहयोग करने की बात कही. इस अवसर पर कई गांव के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य हाफिज मंदिर पुजारी जुलूस निकालने वाले भी मौजूद रहे। आयोजकों से अनुरोध किया गया कि बिना परमिशन किसी तरह का जुलूस नहीं निकलेगा साथ में डीजे पर प्रतिबंध रहेग। बैठक में बालचंद सरोज, दुर्गा राय, विष्णु यादव के साथ कई गांव के सम्मानित जन उपस्थित रहे।