उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

पुलिस लाइन से एक दर्जन उप निरीक्षकों की हुई ताजपोशी

-पुलिस विभाग में स्थानांतरण

-पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने 19 उप निरीक्षकों का कार्य क्षेत्र बदला

शशिकांत ओझा

बलिया :  जनपद की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आनंद ने मोहर्रम से ठीक पहले सोमवार को ही जनपद में 19 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया। स्थानांतरण में एक दर्जन उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन से विभिन्न थानों पर तैनात किया गया है।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद द्वारा किए गए तबादले में मृत्युंजय सिंह को चौकी इंचार्ज बेरुआरबारी, सुशील कुमार को चौकी इंचार्ज बसंतपुर, जयप्रकाश को चौकी प्रभारी कस्बा बैरिया, रामअनुज को चौकी प्रभारी जापलिनगंज, अजय यादव को चौकी इंचार्ज रामगढ़, अरुण सिंह को चौकी इंचार्ज बांसडीह, अशोक शुक्ला को चौकी इंचार्ज चौसठबंधा सहतवार, वंशबहादुर सिंह को चौकी इंचार्ज दक्षिणी रसड़ा, पंकज सिंह को चौकी इंचार्ज टंगुनिया उभांव बनाया गया।

इसके अतिरिक्त राम अजोर को दोकटी, आशीष राय व कैलाश यादव को मनियर, रज्जन द्विवेदी को पकड़ी, उदयराज यादव को बांसडीह, रामरतन सरोज को सहतवार, श्रवण.सिंह व अक्षयलाल को सिकंदरपुर व सूर्यपाल और रामधारी को उभांव थाने पर तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने सभी को तत्काल तैनाती स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है।