-पुलिस विभाग में तबादला
-नावांगुत क्षेत्राधिकारी श्याम कांत को क्षेत्राधिकारी सदर की जिम्मेदारी
शशिकांत ओझा
बलिया : जनपदीय और प्रशासनिक हित को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस लाइन से ढाई दर्जन मुख्य आरक्षियों को जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। सर्वाधिक 14 की तैनाती नरही थाने पर हुई है। वहीं पुलिस विभाग में निलंबन के बाथ रिक्त चल रहे क्षेत्राधिकारी सदर के पद पर नावांगुत सीओ श्याम कांत की तैनाती पुलिस अधीक्षक ने की है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जनपदीय पुलिस व्यवस्था को पटरी पर लाने के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के पद पर नावांगुत क्षेत्राधिकारी श्याम कांत को तैनाती दी है वहीं पुलिस लाइन में तैनात (विभिन्न जनपदों से आए) 30 मुख्य आरक्षियों को नवीन तैनाती दी है। नवीन तैनाती सर्वाधिक नरही थाने पर हुई है। नरही थाने पर 14 की तैनाती हुई है। बाकी बैरिया, हल्दी, गड़वार, कोतवाली और सुखपुरा थाने पर हुई है। पुलिस अधीक्षक की नवीन तैनाती के बाद नरही थाने की व्यवस्था पटरी पर आएगी क्योंकि अवैध वसूली मामले में बड़ी कार्रवाई के बाद वहां आरक्षियों की संख्या काफी कम हो गई थी। पुलिस ने वहां बड़ी खेप में तैनाती देकर व्यवस्था को दुरुस्त किया है।