-बांसडीह पुलिस को सफलता
-प्रभारी निरीक्षक ने टीम सहित अंबेडकर तिराहे से किया गिरफ्तार
लालबाबू पांडेय
बांसडीह (बलिया) : अपराध नियत्रंण व संदिग्ध वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को बांसडीह पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
उ0नि0 ज्ञानचन्द शुक्ला व उ0नि0 रामाश्रय यादव को सूचना मिली थी कि नंबर प्लेट बदलकर चोरी की मोटरसाइकिल कुछ लोग ले जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर अंबेडकर तिराहे पर अभियुक्त को दबोच लिया। पकड़ा गया अभियुक्त रामजी वर्मा पुत्र शम्भूनाथ वर्मा निवासी राजागाँव खरौनी थाना बांसडीह चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अम्बेडकर तिराहे के पास मिला।
उससे पूछताछ में बताया गया कि उक्त मोटरसाइकिल को उसने आनन्द कुमार पटेल पुत्र स्व0 बच्चा लाल पटेल निवासी ग्राम गोड़धप्पा थाना बांसडीह से 8000 रुपये में खरीदा है और यह भी बताया कि आनन्द कुमार पटेल अपने कुछ अन्य साथियो के साथ मिलकर मो0सा0 की चोरी करता है उसे बेचता है। कई चोरी की मोटरसाइकिल उसके पास है। सूचना पर पुलिस टीम आनन्द कुमार पटेल के घर पहुंची तो वह घर पर मौजूद मिला जिससे पूछताछ करने पर बताया कि मैने ही यह मोटर साइकिल रामजी वर्मा को 8000 रुपये में बेचा है तथा 03 अन्य मो0सा0 गोडधप्पा मोड़ से खरौनी मार्ग पर झाडी में छुपा कर रखा है।
जिसे लेकर पुलिस बल मौके पर पहुंची तो झाड़ी में छिपाई गई तीन मोटर साइकिल बरामद हुई। अभियुक्त आनन्द कुमार पटेल द्वारा बताया गया कि मै एवं मेरे 02 अन्य साथी आर्यन कुमार शाह पुत्र शत्रुधन प्रसाद निवासी कस्बा सहतवार थाना सहतवार और गुड्ड़ु यादव पुत्र दिनानाथ यादव ग्राम छत्तिसा महराजपुर थाना सहतवार आपस में मिलकर अधिक लाभ हेतु चोरी करते हैं तथा कुछ चोरी कि बाइक उन दोनो के पास भी है।
तत्पश्चात् पुलिस टीम आर्यन कुमार शाह उपरोक्त के घर पहुंची तो वह मौजूद मिला जिससे पुछताछ किया गया तो उसके घर में रखी 01 चोरी की बाइक हुयी। जबकि गुड़्डू यादव पुत्र दीनानाथ यादव अपने घर पर मौजूद नहीं मिला,जिसकी तलाश की जा रही है। अभियुक्तों पर कार्रवाई कर न्यायालय के सिपुर्द किया गया।