उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

चोरी की चार बाइक व तमंचा संग बिहार के दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

-कोतवाली पुलिस को सफलता

दुधौला मंदिर के पास से गिरफ्तार करने में पुलिस हुई सफल

बलिया : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने बिहार प्रांत के दो चोरों को चार बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से दो तमंचा भी मिला है।

 थाना कोतवाली के प्रनि प्रवीण कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम के उनि श्परमात्मा मिश्रा  मय फोर्स द्वारा 02 अभियुक्तों सुनील कुमार यादव पुत्र अभी यादव निवासी पुराना भोजपुर पश्चिम टोला डुमरांव बक्सर बिहार और गुडडू कुमार चौधरी पुत्र स्व0 बुटाई चौधरी निवासी पुराना भोजपुर पश्चिम टोला डुमरांव बक्सर बिहार को दुधौला बाबा मंदिर  के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 04 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली द्वारा अभियोग पंजीकृत कर  वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते न्यायालय भेजा गया। 

खेजुरी पुलिस ने तमंचा के साथ एक को दबोचा

थाना खेजुरी पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर अभियुक्त मुलायम यादव उर्फ लाल साहव पुत्र स्व0 परशुराम यादव निवासी ग्राम बबरापुर थाना खेजुरी जनपद बलिया को हथौज पेट्रोल पम्प के पास से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा और एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।