Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

कोतवाली पुलिस ने शराब तो फेफना पुलिस ने जप्त अवैध असलहों को किया नष्ट

-न्यायालय का निर्देश

-पुरानी सामग्री को नष्ट कर थानों में रखे कबाड़ को हटा कराया जा रहा साफ-सफाई

बलिया : उ0प्र0 शासन द्वारा मालों (जब्त/बरामद अवैध शराब) के निस्तारण संबंधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा जनपद के थानों में जब्त/ बरामद अवैध शराब व शस्त्र के निस्तारण के संबंध में चलाया जा रहा है। अभियान में न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया के आदेश के क्रम में दो थानों में निरस्तीकरण हुआ।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया द्वारा गठित की गयी टीम क्षेत्राधिकारी नगर प्रीती त्रिपाठी, एपीओ शिवबचन राम की उपस्थिति में थाना कोतवाली परिसर में कुल 67 मुकदमों में बरामद 11,000 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को नियमानुसार विनष्ट किया गया।

फेफना पुलिस द्वारा नष्ट कराया गया अवैध शराब व शस्त्र

उ0प्र0 शासन द्वारा मालों (जब्त/बरामद अवैध शराब व शस्त्र) के निस्तारण संबंधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा जनपद के थानों में जब्त/ बरामद अवैध शराब व शस्त्र के निस्तारण के संबंध में चलाये जा रहे अभियान में थाना फेफना परिसर बलिया में आबकारी अधिनियम के कुल 323 मुकदमों में बरामद अवैध शराब तथा आर्म्स एक्ट के कुल 17 मुकदमों में बरामद अवैध शस्त्रों को नियमानुसार विनष्ट किया गया।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking