Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

सीओ सदर ने फोर्स के साथ फेफना चट्टी पर किया पैदल मार्च

-सुरक्षा के दृष्टिकोण से

-फेफना चौराहे से मार्च हुआ प्रारंभ रेलवे स्टेशन होते हुए वहीं हुआ संपन्न

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस इनदिनों काफी सक्रिय दिख रही है। शहर तो शहर ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस का चक्रमण और पैदल मार्च सज्जनों को तो और आराम दे रहा है पर दुर्जनों के लिए बहुत भयावह हो रहा है। सोमवार को इसी दृष्टिकोण से क्षेत्राधिकारी ने अपनी फोर्स के साथ फेफना में पैदल मार्च कर माहौल का जायजा लिया। क्षेत्राधिकारी ने बाइक वालों को रोक कर चेक किया और चालान भी कराया।

क्षेत्राधिकारी आरएस कुशवाहा सोमवार की शाम फेफना चौराहे पर पहुंचे। वहां पहले से थाने के पुलिस कर्मी मुस्तैदी से मौजूद थे। सीओ ने लगभग दर्जन भर पुलिसकर्मियों को लेकर मार्च प्रारंभ किया। पूरी चट्टी पर टहलते हुए सुरक्षा का जायजा लिया और सड़क पर अतिक्रमण करने वाले वाहन चालकों को फटकार लगाई तथा जिन दुकानों के सामने गाड़ियां खड़ी थीं उन्हें भी जमकर फटकारा। गांधी आश्रम से होकर टीम स्टेशन की ओर घूम गई। रेलवे स्टेशन का चक्रमण करते हुए टीम रेलवे क्रासिंग पहुंची और फिर चौराहे पर आ गई। थाना प्रभारी सुनील तिवारी भी मार्च में शामिल हुए और पूरा कराया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking