Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

पुलिस ने पकड़ा एक किलो गांजा, दिलाया एक को उसका पैसा भी

बलिया : प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में चल रहे प्रयासों के क्रम में बलिया पुलिस भी चल रही है। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर और अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा तिवारी के नेतृत्व में सभी थानों की पुलिस काम कर रही है। पुलिस ने गुरुवार को भी छोटी छोटी सफलताओं को अर्जित किया। जिसमें गांजा की बरामदगी भी शामिल है। वहीं साइबर क्राइम टीम ने एक व्यक्ति के लूटे पैसे भी लौटवा दिया।

साइबर सेल ने लौटवाया साढे 38 हजार

शिकायतकर्ता राघवेन्द्र राजभर पुत्र श्रीराम राजभर निवासी ग्राम चन्द्रवार दुगौली थाना नगरा जनपद बलिया द्वारा पुलिस कार्यालय मे एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि शिकायतकर्ता के युनियन बैंक आफ इण्डिया के खाते से 21 अक्टूबर 2021 को 38500 रूपये फर्जी तरीके से स्थानान्तरण किया गया है ।

साइबर सेल द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी, जिसके फलस्वरूप 16 जून 2022 को शिकायतकर्ता राघवेन्द्र राजभर के खाते में धोखधड़ी की सम्पूर्ण धनराशि 38500 रूपये वापस कराया गया । शिकायतकर्ता राघवेन्द्र राजभर द्वारा बलिया पुलिस तथा साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया। ।

थाना पकड़ी की पुलिस ने एक किलो गांजा के साथ एक को दबोचा 

प्रभारी निरीक्षक थाना पकड़ी शत्रुघ्न कुमार मय हमराह गुरुवार को मंजीत सिंह उर्फ शेरा पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी पकड़ी थाना पकड़ी जनपद बलिया को पकड़ी गांव से ही गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास एक किलो नाजायज गांजा बरामद हुआ  बरामदगी के आधार पर थाना पकड़ी द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 69/2022 धारा 8/20 N.D.P.S. ACT  पंजीकृत कर न्यायालय के सिपुर्द किया।

चोरी की बाइक के साथ नरही पुलिस ने एक को दबोचा

उ0नि0 उमापति गिरि मय हमराह वाहन चेकिंग कर रहे थे तो सूचना मिली कि एक व्यक्ति सोहांव ब्लाक के पास चोरी की मोटर साइकिल लेकर बेचने की फिराक में ग्राहक का इन्तजार कर रहा है । इस सूचना पर सोहांव ब्लाक के पास पहुंचकर अभियुक्त लक्ष्मीदत्त यादव पुत्र शिवनरायन यादव निवासी ग्राम गोविन्दपुर थाना नरही जनपद बलिया को गिरफ्तार किया। अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल स्पलेन्डर नम्बर प्लेट बदला हुआ  बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर पकड़े गये अभियुक्त के विरूद्ध थाना नरही में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के सिपुर्द किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking