Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

रेवती पुलिस ने नष्ट किया वर्षों से जप्त अवैध शराब

बलिया : अवैध शराब के अभियान में पुलिस द्वारा जप्त की गई अंग्रेजी और देशी शराब को कोर्ट के निर्देश पर नष्ट किया जा रहा है। रेवती थाने में जप्त शराब को भी नष्ट किया गया।

उ0प्र0 शासन द्वारा मालों (जब्त/बरामद अवैध शराब) के निस्तारण संबंधी अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के थानों में जब्त/ बरामद अवैध शराब के निस्तारण के संबंध में चलाये जा रहे अभियान में न्यायालय अपर सीविल जज जूनियर डीविजन/3/जेएम के आदेश के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गठित की गयी टीम की उपस्थिति 28 मई को थाना रेवती परिसर बलिया  में  300 मुकदमों में जब्त/बरामद कुल 7658 लीटर अवैध शराब को नियमानुसार विनष्ट किया गया। शराब को जमीन पर फैला रोड रोलर उस पर चलाया गया। देशी शराब के जर्किन को भी जेसीबी मशीन से गड्ढा बना उसमें डाला गया। शराब को नष्ट करते समय अशोक कुमार मिश्रा,क्षेत्राधिकारी बैरिया, राघवेन्द्र कुमार, सहायक अभियोजन अधिकारी और प्रभारी निरीक्षक रेवती रामायण सिंह मौजूद रहे। पुलिस के इस अभियान को आमजनता ने भी देखा।

सहतवार पुलिस ने एक शातिर चोर और एक बदमाश को दबोचा

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सहतवार पुलिस ने दो अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया। उसमें एक शातिर चोर और एक उचक्का शामिल है।

28 मई को मुखवीर की सूचना पर अभियुक्त मुसम्मी उमेश राजभर पुत्र जिउत राजभर  निवासी वार्ड नं0 07 कस्बा सहतवार थाना सहतवार को बलिया कोल्ड स्टोरेज  के पास से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक अदद सीलिंग फैन बरामद हुआ। वहीं चन्दन गुप्ता पुत्र स्व0 हीरालाल गुप्ता निवासी वार्ड नं0- 09 कस्बा सहतवार थाना सहतवार जनपद को कुम्हैला तिराहा सहतवार रेवती रोड के पास से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। इसके  पास एक अदद तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों को मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के सिपुर्द कर दिया।


अर्जिनिया के साथ एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में लागू अपराध मुक्त नीति के आलोक में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के क्रम में बांसडीह रोड पुलिस ने एक को अर्जीनिया के साथ गिरफ्तार किया गया।

उ0नि0 रणविजय सिंह द्वारा मय हमराही फोर्स के रात्रि चेकिंग व तलाश वाछिंत अपराधी/अभियुक्त करते समय मुखबिर से प्राप्त पूर्व सूचना के आधार पर छोड़हर राजभर बस्ती से अभियुक्त सुगन्ध गोड़ उर्फ चिरई पुत्र स्व0 रामभरत गोड़ निवासी ग्राम नवानगर थाना बांसडीह रोड को घेरकर पकड़ लिया गया। पूछताछ व जामा तलाशी से अभियुक्त के पास से 34 शीशी अर्जिनिया टिंक्चर आई.पी. 66 (अल्कोहल 52 % v/v 150 ML) कुल 5 लीटर, 100 मिली0 शराब बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यह अर्जिनिया शराब सस्ते दाम पर खरीदकर अधिक दाम पर बेची जाती है। इसमें ठेके वाली सरकारी शराब से अधिक नशा होने के कारण लोग ज्यादा पंसन्द करते है। गिरफ्तार अभियुक्त पर मुकदमा दायर कर बांसडीह रोड पुलिस ने न्यायालय उ सिपुर्द कर दिया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking