-पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
-थाना कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक ने दिया मीडिया को घटना की जानकारी
बलिया : पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई । कोतवाली पुलिस ने चोरी की सात बाइकों के साथ चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली परिसर में ही प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया को इस बाबत पूरी जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि थाना कोतवाली के उ0नि0 प्रभाकर शुक्ला मय फोर्स ने अभियुक्त सतीश सैनी पुत्र स्व- मुन्ना सैनी निवासी गोठौली थाना बांसडीह रोड, संतोष सिहं पुत्र रविकान्त सिंह निवासी जजौली थाना भीमपुरा, राजा कुमार गौड़ पुत्र स्व0 राम जनम गौड़ निवासी रतसड़ थाना गडवार और छोटू उर्फ मेल्हू राजभर पुत्र स्व लाल जी राजभर निवसी रतसड़ थाना गडवार को मुखबिरी सूचना के आधार पर रोडवेज तिराहा बलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से दो अदद चोरी की मोटरसाइकिल व सतीश सैनी के पास एक अदद नजायज तमंचा मय कारतूस मिला। राजाकुमार गौड़ के पास से एक अदद नजायज चाकू बरामद हुआ। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में चोरों ने बताया है कि हम सभी लोग मिलकर गाड़ी चुराकर बेच देते है। इन दो गाड़ियों के अलावा अन्य 05 अदद गाड़ी महुआ स्टैण्ड के पास छिपा कर रखे हुए हैं। गिरफ्तार चोर रात को ही बाइक बेचने वाले थे। पुलिस ने सभी बाइक को जप्त कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस को बेहतर कार्य के लिए उनकी प्रशंसा भी की। सभी अभियुक्तों को न्यायालय के सिपुर्द किया गया।