Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

रसड़ा पुलिस और खेजुरी पुलिस के हत्थे चढ़े स्थानीय बाइक चोर

-पुलिस को सफलता

-रसड़ा पुलिस ने चोरी की बाइक, एक किलो गांजा व तमंचा के साथ एक को दबोचा

-खेजुरी पुलिस ने भी चोरी की बाइक के साथ एक चोर को किया गिरफ्तार

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बलिया पुलिस भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्पों वाली पुलिस बनने का प्रयास पूरे मनोयोग से कर रही है। अपराधियों को पकड़़ने का अभियान सभी थाने चला रहे हैं। रसड़ा पुलिस और खेजुरी पुलिस ने एक एक बाइक चोर को पकड़़ा है। दोनों के पास चोरी की बाइक मिली है। रसड़ा में गिरफ्तार अभियुक्त के पास तमंचा और गांजा भी मिला है।

रसड़ा पुलिस ने तमंचा, एक किलो नाजयज गांजा व एक अदद चोरी की बाइक संग एक को पकड़़ा

रसड़ा पुलिस के जवान वाहनों की चेकिंग में सिधागर घाट पर मामूर थे कि गाजीपुर की तरफ से आ रही मोटर साईकिल दिखाई दी। चालक को रोकने हेतु इशारा किया गया तो चालक पुलिस वालों को देख बाइक पीछे मोडकर भागने का प्रयास करने लगा, शक होने पर पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े हुए व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम प्रिन्स उर्फ मानवेन्द्र सिंह पुत्र श्रीकान्त सिंह निवासी मुडेरा (सईहार) थाना रसड़ा बताया। जामा तलाशी में पहने पैन्ट के दाहिने तरफ कमर में खोसा हुआ एक अदद अवैध तमन्चा, मोटर साईकिल सं0 UP 50AC 6313 की टंकी पर रखे हुए झोले मे से एक किलो नाजायज गांजा बराबद हुआ। पुलिस ने संबंधित को न्यायालय के सिपुर्द किया।

खेजुरी पुलिस द्वारा चोरी की बाइक संग एक को दबोचा

खेजुरी  पुलिस टीम के उनि मनोज कुमार सिंह ने मय हमराह सन्दिग्ध व्यक्तियों/ वाहनो की चेकिंग के दौरान बालूपुर हनुमान मन्दिर के पास से अभियुक्त अवनीश कुमार बिन्द उर्फ सोनू बिन्द  पुत्र  अमावस प्रसाद निवासी बालूपुर थाना खेजुरी को चोरी की एक अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा बरामद की गयी मो0सा0 का नम्बर प्लेट बदल दिया गया था । थाना खेजुरी पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत  न्यायालय के सिपुर्द किया गया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking