उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

70 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ बैरिया पुलिस ने एक को पकड़ा

-पुलिस को सफलता

-प्रतिबंधित प्रदेश बिहार में तस्करी के लिए जाने वाली थी शराब

बलिया : अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को बैरिया पुलिस को एक सफलता मिली है। पुलिस ने 70 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।

जानकारी के मुताबिक 22 जून को थाना बैरिया   उ0नि0 सुनील सिंह मय फोर्स  द्वारा  मुखबीर की सूचना पर  दया छपरा मक्के का खेत ग्राम दयाछपरा पास से अभियुक्त गोरख नाथ वर्मा उर्फ मुन्ना पुत्र महन्त वर्मा सा0 दयाछपरा थाना बैरिया को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से अबैध अंग्रेजी शराब, 24 अदद इम्पिरियल ब्लू, 34 अदद रायल स्टेज व 02 अदद रायल स्टेज 375 ML कुल 44.25 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। शराब बिहार प्रदेश में तस्करी के लिए भेजी जानी थी।  थाना बैरिया पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय के सिपुर्द किया गया।