Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

एसडीएम की मौजूदगी में सात साल में बरामद शराब बांसडीह कोतवाली ने की नष्ट

रविशंकर पांडेय 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

बांसडीह (बलिया) :  वर्ष 2016 से लगायत अब तक दायर 281 मुकदमों में जब्त शराब को कोर्ट के एक्शन पर ध्वस्त किया गया। मुक़दमा के दौरान माल में अवैध शराब नष्ट करने के लिए CJM  बलिया के निर्देश पर डीएम बलिया द्वारा टीम गठित की गई।

गठित टीम में शामिल एसडीएम बांसडीह दीपशिखा सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र  ने लगभग 6000 बोतल अवैध शराब और बड़ा डब्बा ( जारकिन ) में 1200 लीटर देशी अवैध शराब को नष्ट करवाया। जानकारी के अनुसार  बांसडीह कोतवाली के पीछे बुल्डोलजर से गड्ढा खोदकर लगभग 6000 बोतल व 1200 लीटर अवैध कच्ची शराब जो जरकिन पुलिस द्वारा पकड़े गए थे त्वरित शराब को नष्ट कर दिया गया। एसडीएम दीपशिखा सिंह ने कहा कि तहसील  अंतर्गत किसी प्रकार का गलत काम अक्षम्य है। तहसील प्रशासन पूरी तरह से नजर बनाए हुए है।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking