Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

पोस्टमास्टर जनरल ने किया बलिया में शुभारंभ, खुले 10 हजार खाते

-वित्तीय सशक्तिकरण महोत्सव

-कहा डाकिया के माध्यम से घर बैठे बैंकिंग सहित तमाम सुविधाएं

-जन सरोकारों से डाक विभाग का है पुराना नाता, डाकघर कर रहे जनोन्मुखी कार्य

-सुकन्या समृद्धि योजना से बेटियां करेंगी आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना पूरी

शशिकांत ओझा

बलिया : डाक विभाग अब पत्र व पार्सलों के साथ-साथ सरकार की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों को भी लोगों तक पहुँचा रहा है। वित्तीय सशक्तिकरण और अंत्योदय में डाक विभाग की अहम भूमिका है। एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर डाकघरों को बहुद्देशीय बनाया गया है। बचत, बीमा, आधार, पासपोर्ट, कॉमन सर्विस सेंटर, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, गंगाजल बिक्री, क्यूआर कोड आधारित डिजिटल भुगतान जैसी तमाम जनोन्मुखी सुविधाएं डाकघरों में उपलब्ध हैं। इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से लोगों को घर बैठे बैंकिंग सहित तमाम सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बलिया में आयोजित ‘वित्तीय सशक्तिकरण महोत्सव’ का शुभारम्भ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। इस दौरान 10 हजार से अधिक खाते खोले गए। बेटियों को ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ के पासबुक का वितरण भी हुआ। बेटियों के बाबत पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि जहाँ इसके माध्यम से बेटियाँ आत्मनिर्भर बनेंगी वहीं ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना भी साकार होगी। पोस्टमास्टर जनरल ने सीईएलसी प्रतियोगिता के विजेता शिवजी यादव, शाखा डाकपाल खरहाटार, गडवार को स्कूटी पुरस्कार स्वरूप दिया। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। बच्चियों को सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुक सौंपकर उनके सुखद भविष्य की कामना की और समृद्ध सुकन्या समृद्ध समाज का संदेश भी दिया।

बलिया मंडल के डाक अधीक्षक श्री संजय त्रिपाठी ने कहा कि बलिया डाक सेवाओं से जनमानस को जोड़ने  में सदैव अग्रणी रहा है। विभिन्न डाक योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु जनसम्पर्क किया जा रहा है तथा अभियान भी चलाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में डाक अधीक्षक संजय त्रिपाठी, ग्राम प्रधान जीराबस्ती गुड़िया तिवारी, सहायक डाक अधीक्षक मारुतनंदन, पीके पाठक, अजय कुमार, उपमंडलीय निरीक्षक अंगद कुमार यादव, रविन्द्र कुमार साह, श्रीकान्त पाल, पोस्टमास्टर बलिया प्रधान डाकघर अब्दुल कलाम, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सीनियर मैनेजर राजेश कुमार यादव, मैनेजर आलोक कुमार सिंह सहित तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों एवं जनमानस ने भागीदारी की।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking