-विद्यालय के विद्यार्थियों को ले गई कुम्हार के घर और दिखाया मिट्टी का दिया
-बच्चों को इस वर्ष की दिवाली मिट्टी के दिए से मनाने के लिए किया जागरूक
शशिकांत ओझा
बलिया : पीएम श्री विद्यालय अमृतपाली की प्रधानाध्यापक राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक प्रतिमा उपाध्याय पीहू ने सोमवार को प्रदुषण रहित दीपावली मनाने का अनूठा संदेश दिया। स्कूली विद्यार्थियों को कुम्हार के घर ले जाकर मिट्टी का दिया बनता हुआ दिखाया। इस वर्ष दिवाली मिट्टी के दिए संग मनाने के लिए बच्चों को जागरूक किया।
प्रदुषण रहित दीपावली मनाने के लिए स्कूली छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रधानाध्यापक पीहू उपाध्याय बच्चों को लेकर एक कुम्हार के घर पहुंची। वहां उन्होंने ने बच्चों को मिट्टी का दिया बनता हुआ दिखाया। तैयार दिया भी दिखाया। कुम्हार की मेहनत को भी दिया। दिपावली के प्रदुषण से समाज और सेहत का नुकसान भी बताया। प्रधानाध्यापक ने बच्चों से कहा कि इस वर्ष दीपावली में मिट्टी का दिया ही इस्तेमाल हो ऐसा अपने परिजनों से भी आग्रह करें।