
-अध्यात्मिक आयोजन
-बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को किया रवाना

शशिकांत ओझा
बलिया : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया द्वारा त्रिमूर्ति शिव की भव्य झांकी निकाली गई। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर ब्रह्मा कुमारी शाखा बैरिया की तरफ से 88वें त्रिमूर्ति शिव “अवतरण दिवस” के अवसर पर बैरिया के प्रभु दर्शन भवन से हनुमान मंदिर बैरिया त्रिमुहानी से होते हुए रानीगंज तक परमपिता परमात्मा शिव और लक्ष्मी नारायण की शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा का शुभारंभ बैरिया नगर पंचायत की अध्यक्ष शांति देवी ने के दीप प्रज्ज्वलित कर हरी झंडी दिखाकर किया। इसके बाद संस्था की प्रमुख प्रभारी राजयोगिनी बीके पुष्पा दीदी और राजयोगिनी बीके समता दीदी, राजयोगी बीके अजय भाई जी ने मुख्य अतिथि को ईश्वरीय सौगात व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस दौरान ब्रह्माकुमारी संस्थान की बैरिया शाखा की प्रमुख राजयोगिनी बीके पुष्पा दीदी ने कहा की शोभायात्रा का उद्देश्य समाज में शांति सद्भाव और प्रेम दर्शान और राजयोग के माध्यम से परमपिता परमात्मा शिव के द्वारा हर घर में सुख समृद्धि और शांति को पहुंचाना है। इस दौरान ब्रह्मा कुमारी संस्थान की सैकड़ों बीके भाई-बहन के साथ-साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता सिद्धि मिश्रा तथा दर्जनों स्थानीय भाई-बहन शामिल रहे।